आइडिया सेलुलर को एफडीआई सीमा बढ़ाने की डीओटी से मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2018 | 

मुंबई। दूरसंचार दिग्गज आइडिया सेलुलर ने सोमवार को कहा कि उसे कंपनी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 100 फीसदी करने की दूरसंचार विभाग (डीओटी) से मंजूरी मिल गई है।
दूरसंचार दिग्गज के मुताबिक, यह मंजूरी कंपनी की वर्तमान एफडीआई सीमा 67.5 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने के लिए दी गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह मंजूरी आइडिया सेलुलर लि. में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा प्रासंगिक सहायक कंपनियों में - आदित्य बिरला टेलीकॉम लि. और आइडिया सेलुलर इंफ्रास्ट्रकचर सर्विसेज लि. में कुल अप्रत्यक्ष एफडीआई के लिए मिली है।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर के विलय की प्रक्रिया में एफडीआई मंजूरी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इससे पहले सेबी, एनएसई, बीएसई, सीसीआई और एनसीएलटी मुंबई और एनसीएलटी अहमदाबाद से अन्य सांविधिक मंजूरियां मिल चुकी है।’’
बयान के मुताबिक, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर का विलय ‘‘विनियामक अनुमोदन के अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि इस साल पहली छमाही में पूरी हो जाएगी, जो कि डीओटी के अंतिम अनुमोदन के अधीन है।’’
(आईएएनएस)
[@ सिरदर्द और मुहं की बदबू से छुटकारा पाएं]
[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]
[@ देश की टॉप 6 Superbikes, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान]