businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक संकट के दौरान रूसी कच्चे तेल का आयात मुद्रास्फीति प्रबंधन का हिस्सा था : निर्मला सीतारमण

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 importing russian crude during global crisis was part of inflation management nirmala sitharaman 524999नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि वैश्विक संकट के समय रूसी कच्चे तेल का आयात सरकार के 'मुद्रास्फीति प्रबंधन' का एक हिस्सा था।

यहां एक समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल' के कारण था कि सभी देशों के साथ संबंध बनाए रखते हुए, भारत रूसी कच्चे तेल को प्राप्त करने में कामयाब रहा।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री रूसी क्रूड प्राप्त करने के निर्णय के राजनीतिक नतीजों के प्रति पूरी तरह से सचेत थे और "यहां मैं प्रधानमंत्री की लीडरशिप का श्रेय देती हूं कि हमने सभी देशों के साथ अपने संबंध बनाए रखे और रूसी क्रूड प्राप्त करने में कामयाब रहे। यहां तक कि जापान भी अब ऐसा कर रहा है।"

उन्होंने आगे विस्तार से बताया कि 'ऐसे समय में जब वैश्विक संकट किसी की सामथ्र्य से परे जा रहा था और हमने पिछले साल नवंबर में (ईंधन) की कीमतें कम कीं और फिर जून (2022) में उस स्तर पर एक मजबूत राजनीतिक निर्णय लिया.. मैं रूस से कच्चे तेल प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री के साहस का सम्मान करती हूं क्योंकि वे इसे छूट पर दे रहे थे।"

अन्यथा, वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के पूरे आयात में रूसी कम्पोनेंट का केवल 2 प्रतिशत था। उन्होंने कहा, "कुछ महीनों में इसे बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया।"

--आईएएनएस


[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]