businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन 4.7 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india april core industrial output rises 47 percent 317670नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख उद्योगों में उत्पादन में अप्रैल में 4.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि मार्च में 4.4 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आठ प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक अप्रैल में 124.2 पर रहा, जोकि पिछले साल के अप्रैल की तुलना में 4.7 फीसदी अधिक है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘वित्त वर्ष 2017-18 में अप्रैल से मार्च के दौरान इन उद्योगों की संचयी दर 4.3 फीसदी रही।’’
(आईएएनएस)

[@ अनोखा एयरपोर्ट,ट्रेन जाने के बाद उड़ता है प्लेन]


[@ 6बातें जो पुरुष बीवियों में चाहते है,पर कह नहीं पाते]


[@ रेलवे स्टेशनों के अजीब नाम! कहीं बीवी का प्यार तो कहीं दीवाना...]