businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी पूंजी भंडार 59.37 करोड़ डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india foreign capital reserves decrease 5937 million dollar 319497मुंबई। देश के विदेशी पूंजी भंडार में एक जून को समाप्त सप्ताह के दौरान 59.37 करोड़ डॉलर की कमी दर्ज की गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, कुल विदेशी पूंजी भंडार 25 मई को समाप्त सप्ताह के 412.82 अरब डॉलर घटकर 412.23 अरब डॉलर हो गया।

देश के विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार एसडीआर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की स्थिति शामिल होती है।

विदेशी पूंजी भंडार में सबसे बड़े घटक एफसीए समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 8.31 करोड़ डॉलर घटकर 387.51 अरब डॉलर हो गया।

आंकड़े के अनुसार, देश के स्वर्ण भंडार के मूल्य में भी गिरावट आई है, और यह 51.10 करोड़ डॉलर घटकर 21.18 अरब डॉलर हो गया।

एसडीआर के मूल्य में छह लाख डॉलर की गिरावट आई और यह 1.49 अरब डॉलर हो गया। जबकि आईएमएफ में देश का खजाना आठ लाख डॉलर घटकर 2.02 अरब डॉलर हो गया।
(आईएएनएस)

[@ जानें, महिलाओं के लिए कौन सा अंग उनसे जु़डे किस राज को खोलता है!]


[@ जब व्यवसाय और रोजगार में लगातार हो रही हो हानि, करें ये उपाय]


[@ जानिए,जौ के पानी के चमत्कारिक फायदे...]