भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.75 अरब डॉलर घटा
Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2018 | 

मुंबई। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बीते सप्ताह 29 जून को 1.75 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई। यह जानकारी शुक्रवार को जारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से मिली।
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 406.05 अरब डॉलर था जबकि उससे पूर्व सप्ताह में 22 जून को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 407.81 अरब डॉलर था।
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई का आरक्षित कोष शामिल है।
आलोच्य सप्ताह में एफसीए में 1.78 अरब डॉलर की कमी आई और यह 380.71 अरब डॉलर रह गया।
एफसीए में अमेरिकी डॉलर के अलावा तकरीबन 20-30 फीसदी विश्व की प्रमुख मुद्राएं होती हैं।
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 3.8 करोड़ डॉलर बढक़र 21.36 अरब डॉलर हो गया।
एसडीआर का मूल्य 52 लाख डॉलर घटकर 1.48 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित कोष 87 लाख डॉलर घटकर 2.48 अरब डॉलर रह गया।
(आईएएनएस)
[@ अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान ]
[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]
[@ ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...]