businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत के पास है दुनिया का चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india has fourth highest foreign exchange reserves in the world 504424नई दिल्ली । भारत नवंबर 2021 के अंत तक, चीन, जापान और स्विटजरलैंड के बाद दुनिया में चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार धारक था। आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 में इसकी जानकारी दी गई है। वैश्विक महामारी के कारण हुए सभी व्यवधानों के बावजूद, पिछले दो वर्षो में भारत का भुगतान संतुलन सरप्लस में रहा।

इसने भारतीय रिजर्व बैंक को विदेशी मुद्रा भंडार जमा करने की अनुमति दी, जो 31 दिसंबर, 2021 को 634 बिलियन डॉलर थी। यह 13.2 महीने के आयात के बराबर है और देश के विदेशी कर्ज से ज्यादा है।

भंडार में एक बड़ी वृद्धि के कारण जैसे कि विदेशी मुद्रा भंडार कुल विदेशी ऋण, अल्पकालिक ऋण से विदेशी मुद्रा भंडार बाहरी भेद्यता संकेतकों में सुधार हुआ।

वैश्विक वित्तीय संकट या 2013 के टेपर एपिसोड के दौरान भारत के मुख्य बाहरी क्षेत्र स्थिरता संकेतक मजबूत और बहुत बेहतर हैं।

उदाहरण के लिए, आयात कवर और विदेशी मुद्रा भंडार अब दोगुने से अधिक हैं। उच्च विदेशी मुद्रा भंडार, निरंतर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और बढ़ती निर्यात आय का संयोजन 2022-23 में किसी भी तरलता की कमी/मौद्रिक नीति के सामान्यीकरण के खिलाफ एक अच्छा बफर प्रदान करेगा।
(आईएएनएस)

[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ नशीली चाय पिलाकर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म ]