8 प्रमुख उद्योगों की विकास दर मई में 3.6 फीसदी रही
Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2018 | 

नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख उद्योगों की विकास दर की रफ्तार मई में थोड़ी धीमी पड़ी और यह 3.6 फीसदी रही। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को औद्योगिक विकास दर के जारी आंकड़े से यह जानकारी मिली है।
मंत्रालय के अनुसार, आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक में अप्रैल में 4.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी और मई 2017 में औद्योगिक विकास दर 3.9 फीसदी थी।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘आठ प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक मई 2018 में 131.4 अंक रहा, जो मई, 2017 में दर्ज किए गए सूचकांक के मुकाबले 3.6 प्रतिशत ज्यादा है।’’
मई 2018 में आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत आंकी गई है। वहीं, वर्ष 2018-19 की अप्रैल-मई अवधि के दौरान आठ प्रमुख उद्योगों की संचयी उत्पादन वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत रही। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के भारांक (वेटेज) का 40.27 प्रतिशत हिस्सा आठ प्रमुख उद्योगों का होता है।
(आईएएनएस)
[@ मां को लगी क्रिकेट बॉल, तो चाकू लेकर पहुंच गया बेटा और...]
[@ See Pics:इस फेमस स्टार के जुड़वा बच्चें हैं ये दोनों, क्या आपने पहचाना]
[@ नींबू का यह खास तंत्र-मंत्र दिलाएगा नौकरी, रोजगार और धंधा ]