businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेमी-कंडक्टर तकनीक में भारत को आत्मनिर्भर होने की जरूरत : गौतम अदाणी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india needs to be self reliant in semiconductor technology gautam adani 524908नई दिल्ली । अरबपति व्यवसायी और अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा कि भारत को सेमी-कंडक्टर के निर्माण में आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेमी-कंडक्टर मैन्युफैक्च रिंग में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अमेरिका की मदद महत्वपूर्ण होगी।

अदाणी ने कहा कि सेमी-कंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी के कारण, जो कारों से लेकर कंप्यूटर, विमान और सैन्य उपकरणों तक सब कुछ चलाने के लिए महत्वपूर्ण है, उद्योगों को नुकसान हो रहा है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार सेमी-कंडक्टर चिप्स का घरेलू निर्माण शुरू करना चाहती है, ताकि वह भविष्य में उन्हें निर्यात करने की स्थिति में हो सके।

अदाणी ने कहा कि सेमी-कंडक्टर तकनीक में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अमेरिका बहुत मददगार हो सकता है। उन्होंने कहा, "भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं पर निर्भर नहीं रह सकता, क्योंकि चिप्स की आवश्यकता सभी को होती है।"

अदाणी को समिट के दौरान यूएसआईबीसी ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड भी मिला।

--आईएएनएस

[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]