businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीडीपी 2017-18 में 6.7 फीसदी, चौथी तिमाही में 7.7 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india q4 gdp grows at 77percent touches 67 percent for entire 2017 18 317656नई दिल्ली। वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) दर 7.7 फीसदी रही। ये आधिकारिक आंकड़े गुरुवार को जारी किए गए।

जीडीपी की विकास दर तीसरी तिमाही में 7 फीसदी रही थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘वित्तवर्ष 2011-12 की कीमतों को आधार वर्ष मानते हुए, वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में जीडीपी की विकास दर 7.7 फीसदी दर्ज की गई, जबकि पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में क्रमश: 5.6 फीसदी, 6.3 फीसदी और 7 फीसदी रही थी। इसमें कृषि (4.5 फीसदी), विनिर्माण (9.1 फीसदी) और निर्माण (11.5 फीसदी) क्षेत्र में हुई तेज वृद्धि का प्रमुख योगदान रहा।’’

सेक्टरों के आधार पर देखें तो कृषि और संबद्ध क्षेत्रों, उद्योग और सेवाओं के क्षेत्रों में 2017-18 की चौथी तिमाही में सकल मूल्यवर्धित (जीवीए) वृद्धि दर क्रमश: 4.5 प्रतिशत, 8.8 प्रतिशत और 7.7 प्रतिशत रही।

जीवीए में कर तो शामिल होता है, लेकिन सब्सिडी की गणना नहीं की जाती।

बयान में कहा गया कि जिन सेक्टरों की विकास दर 7 फीसदी से अधिक दर्ज की गई, उनमें ‘लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाएं’ (10 फीसदी), ‘व्यापार, होटल्स, ट्रांसपोर्ट, कम्यूनिकेशन और ब्रांडकास्टिंग सेवाएं (8 फीसदी)’ और ‘बिजली, गैस, पानी आपूर्ति और अन्य उपभोक्ता सेवाएं (7.2 फीसदी)’ शामिल रहे।

बयान में कहा गया कि ‘कृषि, वानिकी और मछली पकडऩे’, ‘खनन और उत्खनन’, ‘विनिर्माण’, ‘निर्माण’, और ‘वित्तीय, अचल संपत्ति और पेशेवर सेवाओं’ की वृद्धि दर क्रमश: 3.4 फीसदी, 2.9 फीसदी, 5.7 फीसदी, 5.7 फीसदी और 6.6 फीसदी रही।

बयान में बताया गया, ‘‘वित्तवर्ष 2011-12 की कीमतों के आधार पर सकल राष्ट्रीय आय (जीएनआई) वित्तवर्ष 2017-18 में 128.64 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले साल यह 120.52 लाख करोड़ रुपये थी। वृद्धिदर के संदर्भ में वित्तवर्ष 2017-18 में जीएनआई में 6.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में यह 7.1 फीसदी थी।’’

वित्तवर्ष 2011-12 की कीमतों के आधार पर प्रति व्यक्ति आय वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान 86,668 रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जोकि वित्तवर्ष 2016-17 में 82,229 रुपये थी। प्रति व्यक्ति आय में वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान 5.4 फीसदी और इसके पिछले साल 5.7 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की गई।

बयान में कहा गया कि वित्तवर्ष 2017-18 के लिए राष्ट्रीय आय का अनंतिम अनुमान 6.7 फीसदी लगाया गया है। इसी वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 7 फीसदी थी।
(आईएएनएस)

[@ इस बीमारी में रामबाण ईलाज हैं गधी का दूध!]




[@ हर काम में सफलता पाने के लिए करें ये पांच काम ]


[@ मां‍गलिक दोष,आइये इसे समझें]