थोक मूल्य मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 11.16 प्रतिशत
Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2021 | 

नई दिल्ली। खाद्य उत्पादों, प्राथमिक उत्पादों की कीमतों में नरमी की वजह
से भारत की जुलाई 2021 की थोक मुद्रास्फीति में गिरावट दर्ज की। थोक
मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 11.16 प्रतिशत हो गई, जो जून
में 12.07 प्रतिशत थी।
हालांकि, साल-दर-साल (वाईओवाई) आधार पर,
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत थोक मूल्य सूचकांक
(डब्ल्यूपीआई) डेटा जुलाई 2020 में तेजी से बढ़ा है।
जुलाई 2020 में महंगाई दर (माइनस)0.25 फीसदी थी। (आईएएनएस)
[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]
[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]
[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]