घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही 16 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2018 | 

नई दिल्ली। देश के घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही में मई में 16.53 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। आधिकारिक आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में घरेलू विमानन कंपनियों के यात्रियों ने कुल 1.18 करोड़ यात्राएं की, जबकि साल 2017 के मई में यह संख्या 1.01 करोड़ थी।
क्रमिक आधार पर यात्रियों की आवाजाही में मई में तीन फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इस साल अप्रैल में यह 115.13 लाख थी और मार्च में 115.80 लाख थी।
डीजीसीए द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि इस साल जनवरी-मई अवधि में यात्रियों की आवाजाही में 22 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
डीजीसीए ने मासिक घरेलू ट्रैफिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘2018 में जनवरी-मई के दौरान घरेलू विमानन कंपनियों ने 571.58 लाख यात्रियों को ढोया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 465.87 लाख थी। इस तरह से इसमें 22.69 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।’’
(आईएएनएस)
[@ बनना है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट...तो पढें]
[@ इसलिए यहां महिलाएं आपस में ही कर रही हैं शादियां! ]
[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट
]