businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन बैंक ने लाभांश रद्द करने का फैसला लिया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian bank decides to annul dividend proposed for fy18 323640चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने गुरुवार को कहा कि निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर पर छह रुपये लाभांश घोषित करने के अपने पहले फैसले को रद्द करने का निर्णय लिया है, क्योंकि इसने मार्क-टू-मार्केट (एमटीएम) नुकसान को पूरा नहीं किया है।

बीएसई की नियामक फाइलिंग में इंडियन बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक को सूचित किया कि बैंक एमटीएम नुकसान की भरपाई होने के बाद लाभांश घोषित कर सकता है।

आरबीआई ने यह भी कहा कि पूरी ग्रैच्युटी देने और सभी बैंकों के लिए लागू अन्य प्रावधानों को लागू किए जाने के बाद ही लाभांश घोषित किया जा सकता है।

इंडियन बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल ने वार्षिक आम बैठक आयोजित करने वाले नोटिस के एजेंडे से दूसरे विषय को भी वापस लेने का फैसला किया।
(आईएएनएस)

[@ यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा]


[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]


[@ रिहाना ने अपने पूर्व प्रेमियों पर निशाना साधा ]