businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन बैंक ने वित्त वर्ष 2021 में 3005 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian bank earned a net profit of rs 3005 crore in fy 2021 479782चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष में कुल 45,185.04 करोड़ रुपये की आय पर 3,004.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। बैंक ने 2019-20 में लगभग 44,099 करोड़ रुपये की कुल आय के साथ 4,643 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा अर्जित किया था।

इलाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक में विलय होने के बाद पिछला वित्तीय वर्ष परिचालन का पहला पूर्ण वर्ष था।

इंडियन बैंक के मुताबिक, 2019-20 के आंकड़े दोनों बैंकों की कुल संख्या को मिलाकर निकाले गए।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए, प्रबंध निदेशक और सीईओ पद्मजा चुंदरू ने कहा कि बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021 के लिए 20 प्रतिशत के लाभांश की सिफारिश की है।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान, इंडियन बैंक का कुल कारोबार 928,388 करोड़ रुपये (कुल जमा 538,071 करोड़ रुपये, अग्रिम 390,317 करोड़ रुपये) रहा। यह 857,499 करोड़ रुपये (कुल जमा 488,835 करोड़ रुपये, अग्रिम 368,664 करोड़ रुपये) वित्त वर्ष 2020 की अवधि की तुलना के आंकड़े हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल इंडियन बैंक का प्रोविजन पिछले वित्त वर्ष के दौरान प्रदान किए गए 14,230 करोड़ रुपये से घटकर 8,391 करोड़ रुपये रहा।

इंडियन बैंक का पिछले वित्त वर्ष 38,455 करोड़ रुपये की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) और पिछले वर्ष के जीएनपीए से 12,271 करोड़ रुपये की शुद्ध एनपीए, 41,998 करोड़ रुपये के समापन आंकड़े और 14,273 करोड़ रुपये के शुद्ध एनपीए के साथ समाप्त हुआ।

चुंदरू के मुताबिक, बैंक का कॉस्ट टू इनकम रेश्यो पिछले साल घटकर 47.59 फीसदी पर आ गया है, जो वित्त वर्ष 2020 में 49.08 फीसदी था और विलय के कारण इसमें और कमी आने की उम्मीद है।

पिछले साल, इंडियन बैंक ने 39,605 करोड़ रुपये के प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अग्रिम बेचे थे और खरीदार निजी बैंक हैं।

उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक ने कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (सीबीएस) एकीकरण सहित इलाहाबाद बैंक के साथ समामेलन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

चुंदरू ने कहा कि इंडियन बैंक ने 217 शाखाओं, 25 क्षेत्रीय कार्यालयों, 12 करेंसी चेस्ट और अन्य कार्यालयों जैसे स्टाफ प्रशिक्षण केंद्रों, बड़ी कॉपोर्रेट शाखाओं, सेवा शाखाओं और तनावग्रस्त परिसंपत्ति प्रबंधन शाखाओं को युक्तिसंगत बनाया है।

उनके अनुसार, चालू वर्ष के दौरान डिजिटल, संचालन और मानव संसाधन के मोर्चे पर परिवर्तन पर जोर दिया जाएगा। (आईएएनएस)

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]