businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन बैंक को 689.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian bank posts rs 68973 crore net 505154चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसे 689.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।

बैंक ने बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में उसने 689.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 514.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में इंडियन बैंक का कुल कारोबार बढ़कर 9,63,007 करोड़ रुपये (5,62,575 करोड़ रुपये डिपोजिट और 4,00,432 करोड़ रुपये एडवांस) हो गया जबकि दिसंबर 21 में समाप्त तिमाही में उसका कुल कारोबार 9,10,894 करोड़ रुपये (5,21,248 करोड़ रुपये डिपॉजिट और 3,89,646 करोड़ रुपये एडवांस) का था।

बैंक की कुल आमदनी इस अवधि में 11,167.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 11, 481.80 करोड़ रुपये हो गयी। (आईएएनएस)

[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]