भारत की विकास दर 2018-19 में 7.3 फीसदी रहने का अनुमान : विश्व बैंक
Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2018 | 

संयुक्त राष्ट्र। विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति को कायम रख सकता है।
विश्व बैंक का कहना है कि इस वित्त वर्ष भारत की विकास दर 7.3 फीसदी जबकि यह अगले दो वर्षों में 7.5 फीसदी रह सकती है।
बैंक की ‘ग्लोबल इकोनॉमिक्स प्रोस्पेक्टस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज निजी खपत और मजबूत निवेश की वजह से विकास दर को लेकर यह अनुमान जताया गया है।
यह रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘भारत की जीडीपी विकास दर पांच लगातार तिमाहियों में कम रहने की वजह से 2017 में निम्नतम बिंदु पर रही लेकिन इसमें बेहतरीन सुधार हुआ है।’’
रिपोर्ट में कहा गया है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन से हुई अस्थाई बाधा को भारत ने पार कर लिया है और विनिर्माण उत्पादन और औद्योगिक उत्पादन भी मजबूत बना हुआ है।
(आईएएनएस)
[@ चमकती दमकती स्किन ,घरेलू उपाय]
[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]
[@ नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य]