भारतीय गैर जीवन बीमा कंपनियों को जनवरी में मिला 21,390 करोड़ रुपये का प्रीमियम
Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2022 | 

चेन्नई। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण(इरडा) ने बताया कि
भारतीय गैर जीवन बीमा कंपनियों को जनवरी में 21,390.32 करोड़ रुपये का
प्रीमियम मिला।
इरडा के मुताबिक जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को गत माह
21,390.32 करोड़ रुपये का प्रीमियम प्राप्त हुआ जबकि जनवरी 2021 में
उन्हें 18,611.31 करोड़ रुपये की प्रीमियम राशि प्राप्त हुई थी।
गैर
जीवन बीमा क्षेत्र की विशेषकृत कंपनियों यानी कृषि क्षेत्र की बीमा
कंपनियों तथा ईसीजीसी ने जनवरी 2021 में प्राप्त 884.28 करोड़ रुपये की
प्रीमियम राशि की तुलना में जनवरी 22 में 2,760.97 करोड़ रुपये का प्रीमियम
प्राप्त किया। पांच दिग्गज स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने गत साल के जनवरी के
आंकड़े 1,481.42 करोड़ रुपये की तुलना में 2,019.11 करोड़ रुपये की
प्रीमियम राशि प्राप्त की।
दूसरी तरफ सभी प्रकार के गैर जीवन बीमा
कारोबार करने वाली लाइसेंसशुदा 24 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने जनवरी 22
में 16,610.23 करोड़ रुपये की प्रीमियम राशि प्राप्त की जबकि जनवरी 21 में
16,245.62 करोड़ रुपये की प्रीमियम राशि मिली थी। (आईएएनएस)
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]