इंडिगो की दिल्ली-गोरखपुर की उड़ान 1 सितम्बर से
Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2018 | 

नई दिल्ली। बजट एयरलाइन इंडिगो ने मंगलवार को घोषणा कर कहा कि दिल्ली से गोरखपुर की दैनिक उड़ान सेवा एक सितम्बर से शुरू होगी।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर तुरंत प्रभाव के साथ इस उड़ान के लिए बुकिंग की जा सकती है। किराया 3,199 रुपये से शुरू हो रहा है।
इस एयरलाइन का गोरखपुर 57वां गंतव्य स्थल होगा और उत्तर प्रदेश का तीसरा।
इससे पहले, इंडिगो की उड़ान सेवा उत्तर प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी में शुरू की जा चुकी है।
(आईएएनएस)
[@ आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना]
[@ ये कैसे होनहार! कॉपी देखें तो हंसेंगे]
[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]