इंडिगो ने हैदराबाद-ढाका उड़ानें फिर से शुरू कीं
Source : business.khaskhabar.com | Nov 16, 2022 | 

नई दिल्ली । इंडिगो ने बुधवार को 9 दिसंबर से हैदराबाद-ढाका उड़ानें फिर से
शुरू करने की घोषणा की। इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने कहा
कि कोविड के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ भारत को फिर से जोड़ने के
हमारे उद्देश्य के अनुरूप, हम हैदराबाद और ढाका के बीच सीधी उड़ानें फिर से
शुरू करके प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा, "इससे न केवल इन शहरों के बीच सीधा
संपर्क स्थापित होगा बल्कि बांग्लादेश से भारत आने वाले चिकित्सा पर्यटकों
को भी मदद मिलेगी।"
उन्होंने आगे कहा, "हम समय पर प्रदर्शन और
परेशानी मुक्त सेवा के साथ अपने ग्राहकों को किफायती किराए पर विकल्प
प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
--आईएएनएस
[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]
[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]
[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]