businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी के क्रियान्वयन से उद्योग जगत संतुष्ट : सीआईआई

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 industry satisfied with gst implementation cii survey 324395नई दिल्ली। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीसीआई) ने रविवार अपने सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय उद्योग जगत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को सही दिशा में एक कदम मानता है और इसके कार्यान्वयन से ज्यादातर लोग संतुष्ट हैं।

सीआईआई ने जीएसटी के एक साल पूरे होने पर एक सर्वेक्षण जारी करते हुए कहा कि सर्वेक्षण में शामिल 83 फीसदी कारोबारियों ने नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को सही दिशा में एक कदम करार दिया और 65 फीसदी ने कुछ समस्याओं के बावजूद इसके कार्यान्वयन को संतोषप्रद बताया। सर्वेक्षण में 200 कारोबारियों को शामिल किया गया था।

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘‘खुदरा मूल्य मुद्रास्फीति पर जीएसटी का हल्का प्रभाव रहा, जबकि नई कर व्यवस्था के बगैर उच्चस्तर का प्रभाव होता।’’

सीआईआई ने कहा, ‘‘जीएसटी को लागू हुए एक साल पूरे होने पर कारोबारी इसके अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर काफी आशावादी हैं। जीएसटी कार्यान्वयन के मसले पर भी उद्योग जगत में काफी संतोष है।’’

सीआईआई की रपट के अनुसार, जीएसटी के कार्यान्वयन से कारोबार की क्षमता बढ़ी है और राज्यों के बीच रुकावट नहीं रहने से परिवहन का समय कम हो गया।

सर्वेक्षण में शामिल एक-तिहाई लोगों ने बताया कि थोक मूल्य में कमी आई है। तकरीबन 30 फीसदी लोगों ने बताया कि खुदरा कीमतों में भी गिरावट आई है। हालांकि अधिकांश लोगों ने कीमतों में किसी प्रकार के परिवर्तन की बात से इनकार किया।

सर्वेक्षण में रोजगार और वस्तुओं एवं सेवाओं की मांग पर भी जीएसटी के सकारात्मक प्रभाव पडऩे के संकेत मिले।
(आईएएनएस)

[@ इस पानी की बोतल की एक-एक बूंद हजारों की, पूरी बोतल की कीमत...]


[@ गुमनामी में जी रहे हैं ये 7 देश, दुनिया के नक्शे में भी जगह नहीं]


[@ वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान]