businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैकिंग वूमेन आर्टिसंस के जरिए बदलाव लाने की पहल

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 initiative to bring change through backing women artisans 544649
नई दिल्ली।भारत भर में महिला कारीगरों की सहायता करने के उद्देश्य से अमेरिकन एक्सप्रेस - विश्व स्तर पर एकीकृत भुगतान कंपनी - दस्तकार, एक एनजीओ के साथ मंगलवार को छतरपुर में नेचर बाजार स्थल पर बैकिंग वीमेन आर्टिसंस' नामक एक समर्थन कार्यक्रम आयोजित किया। भारत भर में 14,000 से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करते हुए कार्यक्रम ने बाजार दृश्यता, मान्यता और कमाई के माध्यम से उनके आर्थिक सशक्तिकरण का समर्थन किया है और कोविड-19 महामारी से प्रभावित महिलाओं के नेतृत्व वाले छोटे व्यवसायों के बीच वित्तीय लचीलापन बनाने में मदद की है।
'एट होम' थीम के आधार पर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में घरेलू उत्पाद जैसे सॉफ्ट फर्निशिंग, होम एक्सेसरीज, आर्ट और वॉल हैंगिंग, बास्केटरी और फ्लोर कवरिंग शामिल थे।

अद्वितीय पहचान और बदलाव लाने की दृढ़ इच्छाशक्ति वाले बारह महिला-आधारित शिल्प समूहों को पूरे भारत से चुना गया था।
चार डिजाइनरों - हरप्रीत पदम, पुनीत कौशिक, रेमा कुमार, संगीता सेन - को विभिन्न शिल्प तकनीकों के साथ काम करने में 25 से अधिक वर्षो का अनुभव और विशेषज्ञता प्राप्त है और प्रत्येक समूह के साथ नौ महीने की अवधि में काम किया और प्रत्येक रेंज में एक शो-स्टॉपर पीस सहित 15 वस्तुओं की एक श्रृंखला तैयार की।

इस कार्यक्रम में बात करते हुए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और दस्तकार की सह-संस्थापक और अध्यक्ष, लैला तैयबजी ने कहा : "हमारी परियोजना के पहले चरण के अंत में केवल निर्वाह से अधिक को संबोधित करने की स्पष्ट जरूरत थी। परम अस्तित्व और स्थिरता के लिए हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत थी कि भारतीय शिल्पकारियों के हाथ कौशल भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपना सही स्थान प्राप्त करें। इसके लिए नए उत्पाद विकास और डिजाइन एक पहली जरूरत थी।
सामाजिक कार्यकर्ता, डिजाइनर, लेखक और शिल्प कार्यकर्ता ने कहा, "हम इस जरूरत को पहचानने और लगभग 1 करोड़ रुपये के अतिरिक्त अनुदान के साथ इसके समर्थन को जारी रखने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस को धन्यवाद देते हैं।

विभा बजाज, वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट अफेयर्स, एशिया, अमेरिकन एक्सप्रेस, जो इस समारोह में मौजूद थीं, ने कहा : "हम महिला सशक्तिकरण और छोटे व्यवसायों को समर्थन देने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। दस्तकार के साथ हमारा जुड़ाव बहुत ही संतोषजनक और प्रेरणादायक रहा है, जहां शिल्पकार महिलाएं बढ़ी हुई कमाई और आत्मविश्वास के साथ जीवन का एक नया पट्टा प्राप्त किया है।

बजाज ने कहा, "कार्यक्रम ने इन महिला कारीगरों को सम्मानित, सक्षम और सशक्त बनाने की पहल की, उन्हें आर्थिक मुख्यधारा में अपना स्थान दिया - कमाने वाले और उद्यमी के रूप में और हमें इस उद्देश्य को हासिल करने में गर्व है।

मंगलवार को हुए कार्यक्रम में शिल्प समूहों को डिजाइन थिंकिंग और कलर थ्योरी जैसी डिजाइन तकनीकों के साथ-साथ कठोर गुणवत्ता नियंत्रण से परिचित कराया गया।
हरियाणा से बाहर स्थित एक शिल्प समूह एक्शन सेंटर फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (एसीटी) की संस्थापक नीलांजना दास ने कहा, "परियोजना का रचनात्मक समर्थन रहा है, जिसने हमें व्यापक बाजार के लिए नए स्केलेबल उत्पाद बनाने पर विचार करने में मदद की।
--आईएएनएस

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]