businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंस्टाग्राम फिर हुआ ठप, यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 instagram faces outage again users complain on twitter 520896नई दिल्ली । ट्विटर पर शिकायत करने वाले कई यूजर्स के अनुसार, सोमवार रात से इंस्टाग्राम को कथित तौर पर फिर से आउटेज का सामना करना पड़ा है।

ट्विटर पर लिए गए फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप के यूजर्स हैशटैग इंस्टाग्राम डाउन प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं।

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "इंस्टाग्राम फिर से डाउन हो गया है एटदरेट मेटा और एटदरेट इंस्टाग्राम यह क्या है?? हैशटैग इंस्टाग्राम डाउन।"

"इंस्टाग्राम कल रात और आज से काम नहीं कर रहा है.. यह पूरी तरह से ब्लैंक है।"

"एटदरेट इंस्टाग्राम, आपकी सर्च फीचर बदतर होता जा रहा है.."

यूजर्स ने पिछले एक हफ्ते में ऐप पर लगातार आउटेज और खामियों की भी शिकायत की थी।

एक यूजर ने ट्विटर पर कहा, "एटदरेट इंस्टाग्राम जब मैं इसे खोलने की कोशिश करता हूं तो ऐप क्रैश हो जाता है। मेरे फोन की होम स्क्रीन पर वापस चला जाता है। 12 जुलाई से लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं इंस्टाग्राम पर कुछ भी नहीं खोज सका, इसलिए मैं यहां यह देखने के लिए आया था कि क्या यह डाउन है या मेरे साथ्ज्ञ ही ऐसा हो रहा है, यह कई दिनों से हो रहा है।"

--आईएएनएस

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]