businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म पॉलिसीजिनियस ने 25 फीसदी कर्मचारियों को निकाला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 insuretech platform policygenius lays off 25 percent of its workforce 516743सैन फ्रांसिस्को । इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म पॉलिसीजिनियस ने 12.5 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के तीन माह के भीतर ही 25 प्रतिशत कर्मचारियों को काम पर से निकाल दिया है। पॉलिसीजिनियस के एक बीमा एजेंट जैमिसन बक ने गुरुवार को लिंक्डइन पोस्ट पर लिखा कि वह भी इस छंटनी का शिकार हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने करीब 170 कर्मचारियों की छंटनी की है।

टेकक्रंच को दिये वक्तव्य में कंपनी की सीईओ एवं सह संस्थापक जेनिफर फिट्जगेराल्ड ने कहा कि मौजूदा आर्थिक परिदृश्य में अन्य कंपनियों की तरह उन्हें भी अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ रहा है।

कंपनी ने गत मार्च में सीरीई ई की फंडिंग के दौरान 25 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी। कंपनी ने कहा था कि वह इस पूंजी का उपयोग कारोबार विस्तार और नई ऑफर की पेशकश में करेगी।

--आईएएनएस

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]