businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं : फेडरल रिजर्व

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 interest rates unchanged federal reserve 115376वाशिंगटन। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। फेडरल रिजर्व की नीति निर्माता समिति द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘‘समिति ने पाया है कि संघीय पूंजी दरों में बढ़ोतरी जारी है, इसे देखते हुए फिलहाल ब्याज दरों में बढ़ोतरी का थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता हैं।’’

फेडरल रिजर्व ने पिछले साल दिसंबर में संघीय पूंजी दरों के लक्ष्य में इजाफा कर इसे 25 आधार अंक तक कर दिया था।

 हालांकि, इस साल की शुरुआत से ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी और अन्य वैश्विक वित्तीय जोखिमों से नीति निर्माता सचेत हैं।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)