आईओसी कर रही यूरो-6 ईंधन आपूर्ति की तैयारी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2018 | 

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शनिवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए किए गए हालिया उपाय के अनुसार एक अप्रैल से दिल्ली में यूरो-6 ग्रेड के पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति करने के लिए सरकारी तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) पूरी तरह तैयार हैं।
साल 2015 में, सरकार ने एक अप्रैल, 2020 से यूरो 6 उत्सर्जन मानदंड लागू करने का फैसला किया था। जिसके बाद एबीएस-6 पेट्रोल और डीजल की बिक्री होगी, जबकि अभी यूरो-4 ग्रेड की बिक्री हो रही है।
राष्ट्रीय राजधानी में उच्चस्तर के वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली ने एक अप्रैल, 2018 से ही इसे शुरू करने का फैसला किया गया है।
आईओसी के निदेशक (रिफाइनरीज) बी. वी. राम गोपाल ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने गाजियाबाद, नोएडा, गुडग़ांव और फरीदाबाद समेत समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक अप्रैल, 2019 से बीएस-6 ईंधन को उतारने की समय सीमा तय की है।
उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी एनसीटी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कल (रविवार) से बीएस-6 ईधन को उतारने को लेकर उत्साहित है। दिल्ली में हमारे सभी आउटलेट पर अब बीएस-4 ईंधन को बदला जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि हालांकि दिल्ली में अधिकांश वाहन फिलहाल बीएस-4 के अनुरूप इंजनों का उपयोग करते हैं, लेकिन बीएस-6 के लिए छलांग लगाने से वायुमंडल में प्रदूषित कणों की 10-20 फीसदी कमी होगी।
(आईएएनएस)
[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]
[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]
[@ Females अक्सर बोलती हैं यह Jhoot......]