businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईरान व पाकिस्तान के बीच गैर-तेल व्यापार में दोहरे अंकों की वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 iran pakistan witness double digit rise in non oil trade 305803तेहरान। ईरान और पाकिस्तान के बीच इस साल फरवरी तक के 11 महीनों में व्यापार में 13.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रपट के अनुसार, तेल को छोडक़र अन्य मदों में दोनों देशों की बीच 22.7 लाख टन का द्विपक्षीय व्यापार हुआ है, जिसका मूल्य 1.176 अरब अमेरिकी डॉलर है। इस्लामिक रिपब्लिक कस्टम्स एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, ईरान ने उक्त अवधि के दौरान 19.3 लाख टन का माल पाकिस्तान को निर्यात किया जिसका मूल्य 82.22 अरब डॉलर है। वहीं, पाकिस्तान ने ईरान को समान अवधि में 330,000 टन माल निर्यात किया जिसका मूल्य 35.389 अरब डॉलर है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी इरना के अनुसार, ईरान ने पाकिस्तान को लौह-अयस्क, आइरन स्क्रैप, खजूर, डिटरजेंट, ट्रांसफॉर्मर, रसायन, डामर, पॉलीथिलीन, प्रोपीलीन आदि का निर्यात किया जबकि पाकिस्तान ने ईरान को चावन, ताजा फल, गोश्त, कपड़े और यांत्रिक मशीनरी का निर्यात किया। ईरान और पाकिस्तान अपने द्विपक्षीय निर्यात को अगले पांच साल में बढ़ाकर पांच अरब डॉलर करने को सहमत हुए हैं। (आईएएनएस)

[@ सलमान ने बानी को ऐसा क्या कह दिया कि घरवालों को लगी मिर्ची]


[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]


[@ भारत में भी है शादी से पहले हनीमून मनाने की प्रथा!]