businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इराक तेल रिफाइनरियों में निवेश के अवसरों की करेगा पेशकश

Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 iraq to offer investment opportunities in oil refineries 537744बगदाद | इराक के तेल मंत्री हयान अब्दुल गनी ने कहा कि जल्द ही कुछ घरेलू रिफाइनरियों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए निवेश के अवसर पेश किए जाएंगे।

गनी ने एक बयान में कहा, इराक में रिफाइनिंग क्षमता बढ़ाने की मंत्रालय की योजनाओं के तहत, निवेश के अवसरों में मायसन प्रांत में अमराह रिफाइनरी प्रति दिन 150,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी), अल-मुथन्ना रिफाइनरी 100,000 बीपीडी की वृद्धि के साथ शामिल होगी।

बयान के अनुसार, किरकुक रिफाइनरी भी 100,000 बीपीडी और कयारा रिफाइनरी 70,000 बीपीडी शामिल होगी।

बयान में कहा गया है कि दक्षिणी इराक में धी कार रिफाइनरी में 70,000 बीपीडी की क्षमता वाली एक नई रिफाइनिंग इकाई जोड़ी जाएगी, जो वर्तमान में 30,000 बीपीडी का उत्पादन करती है।

इसने यह भी कहा कि किरकुक प्रांत में 150,000 बीपीडी की क्षमता वाली एक नई रिफाइनरी बनाने की योजना है।

इराक पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) का सदस्य है, जिसके पास 145 बिलियन बैरल से अधिक तेल भंडार हैं।

इराक की अर्थव्यवस्था कच्चे तेल के निर्यात पर निर्भर करती है, जो देश के राजस्व का 90 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा है।(आईएएनएस)

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]