businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जाना बैंक खोलेगा देश में 200 आउटलेट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jana bank to open 200 outlets in three months 303906बेंगलुरू। जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने गुरुवार से अपना परिचालन शुरू कर दिया है और कहा कि जून तक वह देश में 200 आउटलेट खोलेगा।

निजी बैंक ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘शुरुआत में हमने 18 राज्यों में 19 शाखाएं खोली हैं, जिसे जून तक बढ़ाकर 200 कर दिया जाएगा। इनमें से 25 फीसदी शाखाएं देशभर के बैंकिंग सुविधाविहीन ग्रामीण इलाकों में खोली जाएंगी।’’

माइक्रो-फाइनेंस कंपनी (जानालक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज लि.) 2019 तक 500 आउटलेट खोलने की योजना बनाई है।

जाना समूह के अध्यक्ष रमेश रामनाथन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने लाखों जरूरतमंद लोगों को बेहतर भविष्य के लिए आर्थिक रूप से विकसित करने में मदद की है और समग्र विकास के लिए हम इसे जारी रखेंगे।’’

उन्होंने बताया कि 45 लाख ग्राहक आधार के साथ बैंक अपने ज्यादा माइक्रो-फाइनेंस इकाइयों को बैंक की शाखाओं में बदल देगा, ताकि देशभर के ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की जा सके।

समूह कंपनी का कई निवेशकों से इक्विटी जुटाने का ट्रैक रिकार्ड है और वित्तवर्ष 2017-18 में कंपनी ने 1,636 करोड़ रुपये जुटाए थे और एक मजबूत बैंक के रूप में काम करने के कंपनी के पास पर्याप्त तरलता है। (आईएएनएस)

[@ B. Special: राजकपूर की अवाज बन गए थे सुरों के उस्ताद मुकेश]


[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]


[@ इसलिए आनन फानन में शादी करने का फैसला लिया अभिनेत्री रिया सेन ने]