जापानी बैंक एमयूएफजी का भारत के वित्तीय सेक्टर में बड़ा निवेश, श्रीराम फाइनेंस में खरीदी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2025 | 

मुंबई । जापान की दिग्गज बैंकिंग कंपनी मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (एमयूएफजी) ने भारत के वित्तीय क्षेत्र में बड़ा निवेश किया है। बैंकिंग दिग्गज ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने श्रीराम फाइनेंस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा लगभग 4.4 अरब डॉलर, यानी करीब 39,600 करोड़ रुपए का है। यह निवेश शेयरों के विशेष आवंटन (प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट) के जरिए किया गया है।
यह सौदा भारत के वित्तीय सेवा क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) माना जा रहा है। इससे पता चलता है कि दुनिया की बड़ी कंपनियों का भारत के लोन और वित्तीय सिस्टम पर भरोसा बढ़ रहा है।
इस समझौते के तहत एमयूएफजी को श्रीराम फाइनेंस के बोर्ड में दो निदेशक (डायरेक्टर) नियुक्त करने का अधिकार मिलेगा। इससे कंपनी के कामकाज में एमयूएफजी की भागीदारी बढ़ेगी।
श्रीराम फाइनेंस ने अपनी फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने एमयूएफजी से लगभग 39,618 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दे दी है। इसके बदले कंपनी 47,11,21,055 नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। इन शेयरों की कीमत 840.93 रुपए प्रति शेयर तय की गई है।
यह निवेश भारत के वित्तीय क्षेत्र में पहले हुए कई बड़े सौदों से भी बड़ा है। इससे पहले कई वैश्विक दिग्गज जैसे एनबीडी द्वारा आरबीएल बैंक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन द्वारा यस बैंक, इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी द्वारा सम्मान कैपिटल और वारबर्ग पिंकस और एडीआईए द्वारा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में निवेश किया जा चुका है। इस कारण इसे एक ऐतिहासिक सौदा माना जा रहा है।
कंपनी ने कहा कि इस नई पूंजी का इस्तेमाल लंबे समय के विकास और लोन कारोबार को बढ़ाने में किया जाएगा। फिलहाल श्रीराम फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट 2.81 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है और देशभर में इसकी 3,225 शाखाएं हैं।
यह सौदा अभी शेयरधारकों की मंजूरी और सरकारी नियमों की स्वीकृति के बाद पूरा होगा।
इस बड़ी घोषणा के बाद श्रीराम फाइनेंस के शेयर दिन के कारोबार में 4 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल के साथ 913.50 रुपए के दिन के हाई पर पहुंच गए, जो कि 52 हफ्ते का भी उच्चतम स्तर है।
--आईएएनएस
[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]
[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]
[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]