businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट एयरवेज ने इलाहबाद से विमान सेवा शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jet commences udan regional flight services from allahabad 320882नई दिल्ली/लखनऊ। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने शुक्रवार को कहा कि उसने इलाहबाद से क्षेत्रीय कनेक्टविटी योजना ‘उड़ान’ की शुरुआत की है।

विमानन कंपनी के अनुसार, यहां से विमान सेवा का संचालन इलाहबाद से लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के बीच होगा।

कंपनी ने कहा कि इलाहबाद से लखनऊ के लिए शुरुआती किराया 967 रुपये, वहीं लखनऊ से इलाहबाद के लिए शुरुआती किराया 757 रुपये रखा गया है। इलाहबाद से पटना के लिए शुरुआती किराया 1,216 रुपये है।

[@ B. Special: राजकपूर की अवाज बन गए थे सुरों के उस्ताद मुकेश]


[@ गर्लफ्रेंड को मनाने के कारगर टिप्स]


[@ लाल मिर्च खाने से लंबी होती है जिंदगी]