जेट एयरवेज ने इलाहबाद से विमान सेवा शुरू की
Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2018 | 

नई दिल्ली/लखनऊ। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने शुक्रवार को कहा कि उसने इलाहबाद से क्षेत्रीय कनेक्टविटी योजना ‘उड़ान’ की शुरुआत की है।
विमानन कंपनी के अनुसार, यहां से विमान सेवा का संचालन इलाहबाद से लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के बीच होगा।
कंपनी ने कहा कि इलाहबाद से लखनऊ के लिए शुरुआती किराया 967 रुपये, वहीं लखनऊ से इलाहबाद के लिए शुरुआती किराया 757 रुपये रखा गया है। इलाहबाद से पटना के लिए शुरुआती किराया 1,216 रुपये है।
[@ B. Special: राजकपूर की अवाज बन गए थे सुरों के उस्ताद मुकेश]
[@ गर्लफ्रेंड को मनाने के कारगर टिप्स]
[@ लाल मिर्च खाने से लंबी होती है जिंदगी]