businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में बेहतर मोबाइल अनुभव के लिए साझेदारी को तैयार जियो और आईटेल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio and itel ready to partner for better mobile experience in india 476042नई दिल्ली। न्यू इंडिया या नए भारत के लिए किफायती मोबाइल आधारित कनेक्टिविटी समाधानों की पेशकश कर डिजिटल डिवाइड को पाटने के लिए आईटेल रिलायंस जियो के साथ एक विशेष साझेदारी करने के लिए तैयार है। इसकी मई में घोषणा की जा सकती है और यह साझेदारी उन फीचर फोन यूजर्स पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो डिजिटलकरण की पूर्ण स्वतंत्रता का आनंद लेने के लिए स्मार्टफोन में अपग्रेड करने के लिए तैयार हैं।

उद्योग जगत के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि इस साझेदारी के साथ, हम निश्चित रूप से कुछ अनोखी और पथ-प्रदर्शक पेशकशों को देखने की उम्मीद कर सकते हैं, जो डिजिटल इंडिया की यात्रा के साथ ग्रामीण जनसांख्यिकी को बढ़ावा देंगे।

सूत्र ने कहा कि यूजर्स को रिलायंस जियो से कुछ आकर्षक ऑफर के साथ आईटेल से एक हैंडसेट की उम्मीद कर सकते हैं।

आईटेल और जियो, दोनों को अपने किफायती मोबाइल-आधारित प्रौद्योगिकी समाधानों के साथ जनता के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण द्वारा मोबाइल टेलीफोनी बाजार पर पैठ बनाने और पिरामिड के निचले हिस्से तक प्रौद्योगिकी को सुलभ बनाने के लिए जाना जाता है।

इस महामारी के दौरान स्मार्टफोन के उपयोग में महत्वपूर्ण वृद्धि किफायती स्मार्टफोन तक आसान पहुंच की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

जियो की साझेदारी के साथ, यह आश्वासन दिया जा सकता है कि यह पेशकश ग्रामीण जनता के लिए एक वरदान होगी।

बता दें कि आईटेल पहले ही स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों सेगमेंट में अपना नेतृत्व स्थापित कर चुका है।

हाल ही के सीएमआर सर्वेक्षण के अनुसार, आईटेल पहले से ही स्मार्टफोन और फीचर फोन सेगमेंट में अपना नेतृत्व स्थापित करने में कामयाब रहा है और आईटेल को सात हजार रुपये तक के सेगमेंट में सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना जाता है और पांच हजार तक के सेगमेंट में यह एक लीडर के तौर पर जाना जाता है। (आईएएनएस)

[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]