businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो के ग्राहकों की संख्या मार्च अंत तक 18.66 करोड़

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio clocks 1866 million subscribers at march end 319258मुंबई। दूरसंचार क्षेत्र की नई कंपनी रिलायंस जियो ने मार्च (2018) तक कुल 18.66 करोड़ ग्राहकों को जोडऩे में सफलता पाई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने अपनी सालाना रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के पास साल 2017 के दिसंबर तक कुल 16.01 करोड़ ग्राहक थे।

आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने यहां एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘जियो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता मोबाइल नेटवर्क है, जिसने दुनिया को चकित करते हुए संचालन के पहले साल में ही लाभप्रद बन गया है, जिस पर हमें गर्व है।’’

जियो ने अपने वाणिज्यिक परिचालन के पहले साल में 723 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि कंपनी का कारोबार 23,714 करोड़ रुपये का रहा।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘2018 के मार्च के अंत तक 18.66 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो की मजबूत विकास दर रही है। प्रत्येक जियो ग्राहक औसतन हर महीने 9.7 जीबी डेटा, 716 मिनट का वॉयस कॉल, और 13.8 घंटों का वीडियो खपत करता है।’’

रिपोर्ट में दावा किया गया कि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 17.9 एमबीपीएस है, जोकि उपलब्ध किसी अन्य नेटवर्क की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।
(आईएएनएस)

[@ धन और ऐश्वर्य के लिए करें इन पेडों की पूजा]


[@ पुराने प्यार को भुलाने के लिए...]


[@ परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी]