मुंबई। लग्जरी वाहन निर्माता जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने मंगलवार को भारत
में लग्जरी परफॉर्मेंस एसयूवी रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर को लॉन्च किया,
जिसकी कीमत 2.19 करोड़ रुपये है। एसयूवी '5.0 आई सुपरचाज्र्ड वी8 पेट्रोल
इंजन' द्वारा संचालित है जो 423 किलोवाट की शक्ति और 700 एनएम का टॉर्क
देता है और साथ ही साथ सिर्फ 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की
रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]
[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]
[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]