businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केएफसी ने पहले भारतीय कर्नल सैंडर्स की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kfc announces first indian colonel sanders 323793नई दिल्ली। रंगकर्मी डेंजिल स्मिथ भारत में केएफसी के शुभंकर बने। वह भारत में कर्नल सैंडर्स का किरदार निभाएंगे। कर्नल सैंडर्स केंटकी फ्रायड चिकन (केएफसी) के संस्थापक थे। दिवंगत कर्नल सैंडर्स के लिबास में दिख रहे दिडेंजिल स्मिथ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘‘मैं कर्नल का किरदार निभाने में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस किरदार को दुनियाभर में 14 अन्य लोगों भी निभाया। मैं सचमुच इस भूमिका को निभाने में गर्व महसूस कर रहा हूं।’’
कर्नल हार्लैंड डैविड सैंडर्स अमेरिकी कारोबारी थे। उनको फास्ट फूड चिकन रेस्तरा केंटकी फ्रायड चिकन (केएफसी) के संस्थापक के रूप में याद किया जाता है। बाद में वह कंपनी का ब्रांड एंबेसेडर और प्रतीक बन गए। डेंजिल केएफसी रेस्तरां में पहुंचे जहां उन्होंने वहां मौजूद मेहमानों के साथ केएफसी लैंड की शुरुआत की। उन्होंने इसे सबसे सुस्वादु चिकन का नाम दिया और छह जुलाई को राष्ट्रीय फ्रायड चिकन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।

इस मौके पर केएफसी इंडिया के मार्केंटिंग डायरेक्टर मोक्ष चोपड़ा ने कहा, ‘‘केएफसी लैंड के साथ वह यह सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि हमारा संचार हमारे व्यंजन की तरह अनोखा है।’’ चोपड़ा ने कहा, ‘‘हमारे जैसा चिकन कोई और नहीं बनाता है। हमारे चिकन का स्वाद उम्दा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आगामी महीनों में हम आपके लिए कुछ नई पेशकश करने जा रहे हैं।’’

एक ब्रांड के रूप में कर्नल ने अपने एक्सक्लूसिव इंडिया क्रू का हिस्सा बनने के लिए कुछ खास लोगों को चुना है, जिनमें बॉलीवुड अभिनेता वीरे दी वेडिंग, अभिनेत्री शिखा तलसानिया, अभिनेता सुमीत व्यास, रियलिटी शो स्टार प्रिंस नरूला और अभिनेता रायजा विल्सन शामिल हैं।
--आईएएनएस

[@ अंगुली नाक में डालें और धोएं नहीं, रहेंगे फायदे में]


[@ दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक]


[@ अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी]