सोल। दक्षिण कोरिया में कार बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी किआ कॉर्पोरेशन ने सोमवार को हुंइई मोटर ग्रुप के ईवी प्लेटफॉर्म पर अपने पहले इलेक्ट्रिक कार ईवी6 के डिजाइन का खुलासा किया है। इसे इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जाना है। किआ ने एक बयान में कहा, यह हमारे अपने इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित है, जिसमें इलेक्ट्रिफिकेशन की तरफ ध्यान दिया गया है।[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]
[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]
[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]