businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक अब डिजिलॉकर के माध्यम से पता अपडेट कर सकेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kotak mahindra bank customers will now be able to update their address through digilocker 480187मुंबई।कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबीएल) ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके ग्राहक अब डिजिलॉकर के माध्यम से नेट बैंकिंग पर बैंक के साथ अपने पत्राचार पते को तुरंत अपडेट कर सकते हैं।

केएमबीएल ने डिजिलॉकर के साथ अपने नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म का एकीकरण पूरा कर लिया है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि कई ग्राहकों के कोविड-19 महामारी के दौरान अपने गृहनगर में स्थानांतरित होने के साथ, यह सुविधा ग्राहकों को एक और विकल्प देती है। इसके माध्यम से वे आसानी से अपना पत्राचार पता तुरंत और पूरी तरह से ऑनलाइन बदल सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष (उत्पाद, वैकल्पिक चैनल और ग्राहक अनुभव वितरण)पुनीत कपूर ने कहा "कोटक में हमारा जोर यह देखने पर है कि हम अपने ग्राहकों को डिजिटल-फस्र्ट पहल के साथ बेहतर समर्थन कैसे दे सकते हैं जो बैंकिंग को सरल, सुरक्षित और समस्या मुक्त बनाते हैं। डिजिलॉकर के साथ एकीकरण उस दिशा में एक और कदम है, जो कोटक ग्राहकों को अपने पत्राचार पते को पूरी तरह से ऑनलाइन और बिना किसी कागजी कार्रवाई के तुरंत अपडेट करने में सक्षम बनाता है, जिसके परिणामस्वरूप हमारे ग्राहकों के लिए मन की शांति होती है।"

डिजिलॉकर भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रमुख पहलों में से एक है जिसका उद्देश्य नागरिकों को कागज रहित शासन प्रदान करना है। (आईएएनएस)

[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]