businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी को मिला 1,296 करोड़ रुपये का आर्डर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 larsen and toubro construction bags orders worth rs 1296 cr 332109मुंबई। लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) की निर्माण इकाई को कुल 1,296 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जो पानी और प्रदूषक उपचार के साथ ही धातु उद्योग के लिए मिला है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि धातु उद्योग खंड में कंपनी को कुल 808 करोड़ रुपये के आर्डर मिले हैं, जो ओडिशा के रायगाडा में हिंडाल्को से और महाराष्ट्र के डोल्वी में जेएसडब्ल्यू से मिले हैं।

बयान के मुताबिक, कंपनी को कर्नाटक पॉवर कार्प से कुल 488 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है, जो कृष्णा बेसिन में नारायणपुर जलाशय से कुश्तागी तक पाइपलाइन के निर्माण के लिए दिया गया है।
(आईएएनएस)

[@ इन छह नामों से जानी जाती थी बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी]


[@ इस स्कूल में पढ़ते हैं 13 हमशक्ल बच्चे]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]