businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लावा ने पेश किया नया किफायती स्मार्टफोन 'एक्स3'

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lava launches new budget friendly smartphone x3 533888नई दिल्ली । घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने सोमवार को अपनी एक्स सीरीज के तहत 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम के साथ एक नया बजट-अनुकूल स्मार्टफोन- 'एक्स3' लॉन्च किया, जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है और यह तीन कलर्स- आर्कटिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू में आता है।

कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 20 दिसंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

यह स्मार्टफोन एलईडी फ्लैश के साथ 8एमपी डुअल एआई रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5एमपी फ्रंट कैमरा से लैस है।

कंपनी के अनुसार, कैमरा विभिन्न मोड प्रदान करता है जो यूजर्स को एआई मोड, ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड, पोट्र्रेट मोड, नाइट मोड, एआर स्टिकर, जीआईएफ, क्यूआर स्कैनर और टाइमलैप्स जैसे फीचर्स का पता लगाने की अनुमति देगा।

इसके अलावा, एंड्रॉइड 12 गो द्वारा संचालित, स्मार्टफोन में 16.55 सीएम (6.5 इंच) डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलियो 22 चिपसेट है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहट्र्ज तक है।

स्मार्टफोन रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है।

नया डिवाइस 4000 एमएएच बैटरी, डुअल 4जी सिम सपोर्ट और टाइप सी चार्जिग पोर्ट के साथ आता है।

पिछले महीने, लावा ने प्रीमियम ग्लास बैक और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी37 चिपसेट के साथ एक और बजट-अनुकूल स्मार्टफोन- ब्लेज एनएक्सटी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 9,299 रुपये थी।

--आईएएनएस

[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]


[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]