लेनोवो ने एशिया प्रशांत के लिए नया सीएमओ नियुक्त किया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2018 | 

नई दिल्ली। लेनोवो इंडिया ने सोमवार को एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए भास्कर चौधरी को नया मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) नियुक्त किया है।
वे इससे पहले लेनोवो इंडिया के विपणन प्रमुख थे। चौधरी पूर्व क्षेत्रीय सीएमओ निक रेनाल्ड्स की जगह लेंगे, जिन्हें कंपनी के डिजिटल, वेब और सोशल मीडिया के विपणन का वैश्विक प्रमुख नियुक्त किया गया है।
चौधरी को एशिया प्रशांत क्षेत्र में ब्रांड के पदचिन्हों का विस्तार और जापान, भारत, हांगकांग, ताइवान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे विविध बाजारों में पीसीज, टैबलेट और स्मार्ट डिवाइसों की बिक्री बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस नियुक्ति से पहले चौधरी भारत में पिछले पांच सालों से कंपनी की विपणन टीम की अगुवाई कर रहे थे।
चौधरी लेनोवो एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष केंग वोंग को रिपोर्ट करेंगे।
(आईएएनएस)
[@ B. Spl: तो ये है किशोर कुमार के गीत ‘पांच रूपइया बारह...’ का राज]
[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]
[@ बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय]