businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो ने भारत में कमाया 166 करोड़ डॉलर का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lenovo made $ 166 million profit in india 479682नई दिल्ली । लेनोवो ने गुरुवार को बताया कि 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने भारत में 166 करोड़ डॉलर का बिजनेस किया है। कंपनी ने बताया कि उनके मुनाफे में पिछले साल से 14.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। लेनोवो इंडिया के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र कत्याल ने कहा, "हमने पिछली चार तिमाहियों में भारत में अपने व्यवसाय में मजबूती देखी है। महामारी के समय में ग्राहकों, कंपनियों और संस्थानों की तरफ से उत्पादों की मांग बढ़ी है क्योंकि टेक्नोलॉजी के साथ इनका रिश्ता बदल रहा है।"

काउंटरपॉइंट रिसर्च के निदेशक तरुण पाठक के मुताबिक, वर्क फ्रॉम होम और ई-लनिर्ंग की वजह से भारत में लेनोवो का विकास हुआ है क्योंकि कंपनी की तरफ से इनके उत्पाद हर सेगमेंट्स में फिट बैठते हैं और इसी के चलते महामारी के दौरान इनकी मांग बढ़ी।

पाठक ने आईएएनएस को बताया, "कंपनी ने ट्रेंड्स को लेकर सही अनुमान लगाया था। इसने टैबलेट, नोटबुक और क्रोमबुक को कई प्राइस रेंज में प्रस्तुत किया, जिससे इनकी मांग बढ़ी। कुल मिलाकर, यह तिमाही उनके लिए काफी अच्छी रही। यह उनके लिए विभिन्न क्षेत्रों में एक मजबूत तिमाही थी।"
 (आईएएनएस)

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]