businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2023 में 55 इंच का ट्रांसपेरेंट ओएलईडी टीवी लॉन्च करेगा एलजी : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lg to launch a 55 inch transparent oled tv in 2023 report 506376सियोल। एलजी डिस्प्ले ने कथित तौर पर एक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले पैनल के साथ एक नया 55-इंच ओएलईडी टीवी लॉन्च करने के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को एक प्रस्ताव साझा किया है। दिएलेक के अनुसार, टीवी ब्रांड की होम एंटरटेनमेंट कंपनी के अंतर्गत आएगा। कंपनी के रोल करने योग्य ओएलईडी टीवी या स्मार्ट बेड के विपरीत, जिसमें एक स्क्रीन पैनल था जिसे बाहर निकाला जा सकता था, डिस्प्ले टीवी पर पारंपरिक टीवी की तरह तय किया जाएगा।

एलजी इलेक्ट्रोनिक्स पहले ही ट्रांसपेरेंट ओएलईडी प्रोडक्ट्स बना चुकी है। हालाँकि, ये मॉडल उपभोक्ताओं के बजाय केवल उद्यमों के लिए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, एलजी के ट्रांसपेरेंट ओएलईडी टीवी का विकास इस साल की दूसरी छमाही के दौरान शुरू होने की संभावना है। दूसरी ओर, आधिकारिक लॉन्च 2023 में किसी समय निर्धारित किया जा सकता है।

पिछले महीने एलजी ने अपने 2022 टीवी लाइनअप का अनावरण किया जिसमें लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्सशो (सीईएस) में दुनिया का सबसे बड़ा ओएलईडी टीवी शामिल है।

कंपनी ने यह भी कहा कि वह ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए पिछले साल के तीन मॉडलों की तुलना में नए ओएलईडी ईवो लाइनअप को विभिन्न आकारों के 11 मॉडल तक विस्तारित करेगी।

एलजी ने इस संभावना का भी स्वागत किया कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स एक दशक के लंबे अंतराल के बाद इस साल ओएलईडी बाजार में फिर से प्रवेश कर सकता है। (आईएएनएस)

[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]