businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने प्राइम लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lic housing finance hike prime lending rate by 50 basis point 523635मुंबई । एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने सोमवार को अपनी प्राइम लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की। इसके साथ ही होम लोन पर नई ब्याज दरें अब 8 फीसदी से शुरू होंगी, जो पहले 7.50 फीसदी थीं। नई दरें सोमवार से प्रभावी होंगी।

यह कदम केंद्रीय बैंक के अनुरूप है, जिसने मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए हालिया मौद्रिक नीति में रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी।

सीईओ और एमडी वाई. विश्वनाथ गौड़ ने कहा, "जैसा कि अपेक्षित था, 5 अगस्त को रेपो रेट में 50 आधार अंकों की वृद्धि करने का आरबीआई का निर्णय सही कदम था जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के अनुरूप था। रेपो रेट में बढ़ोतरी से ईएमआई या होम लोन की अवधि में काफी कम उतार-चढ़ाव आया है, लेकिन आवास की मांग मजबूत हुई है। इसलिए, एलआईसी एचएफएल की ब्याज दर में वृद्धि बाजार के परि²श्य के अनुरूप है।

--आईएएनएस

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]