businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलआईसी ने कोरोना के लिए मोर्टेलिटी रिजर्व के रूप में 7,419 करोड़ रुपये प्रदान किए

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lic provides rs 7419 crore as mortality reserve for corona 505697चेन्नई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कोविड-19 महामारी के लिए अप्रैल से 30 सितंबर, 2021 के लिए एक अलग मोर्टेलिटी रिजर्व के रूप में 7,419.56 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। एलआईसी ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) में कहा है कि वित्त वर्ष 2021 और सितंबर, 2021 को समाप्त छह महीने के लिए समेकित आधार पर कोविड -19 महामारी के लिए 2,344.59 करोड़ रुपये और 7,419.56 करोड़ रुपये का एक अलग मोर्टेलिटी रिजर्व प्रदान किया गया था।

जीवन बीमाकर्ता ने कहा कि महामारी के विकसित होते ही मोर्टेलिटी रिजर्व की समीक्षा की जाएगी।

एलआईसी के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के दौरान मौत के दावों में इजाफा हुआ है। जीवन बीमाकर्ता ने वित्तीय वर्ष 2019, 2020, 2021 और 31 सितंबर, 2021 को समाप्त छह महीने के लिए समेकित आधार पर क्रमश: 17,128.84 करोड़ रुपये, 17,527.98 करोड़ रुपये 23,926.89 करोड़ रुपये और 21,734.15 करोड़ रुपये के शुद्ध मृत्यु लाभ का भुगतान किया था, जो कि इसके कुल बीमा दावों का क्रमश: 6.79 प्रतिशत, 6.86 प्रतिशत, 8.29 प्रतिशत और 14.47 प्रतिशत था।

एलआईसी ने कहा कि उसका मानना है कि महामारी की अपेक्षित अवधि के कारण प्रीमियम दरों में मृत्यु दर लंबी अवधि के लिए पर्याप्त है।

महामारी से संबंधित अनिश्चितताओं को वर्तमान में हमारे कोविड -19 रिजर्व के माध्यम से और वास्तविक से अपेक्षित दावों के अनुभव की तुलना करके संबोधित किया जा रहा है।

एलआईसी ने यह भी कहा कि अगर ओमिक्रॉन वेरिएंट और मृत्यु दर में वृद्धि के कारण निरंतर अवधि के लिए कोविड -19 मामलों में वृद्धि होती है, तो जीवन बीमा उद्योग का प्रदर्शन अल्पावधि में प्रभावित हो सकता है।

डीआरएचपी रविवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दायर किया गया था। (आईएएनएस)

[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....]