businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट के बाद एलआईसी अभी भी 27,300 करोड़ के मुनाफे पर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lic still on profit of 27300 crores after heavy fall in shares of adani group 540765नई दिल्ली, | भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अडानी समूह के शेयरों में निवेश से 27,300 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। अडानी के शेयरों में एलआईसी का कुल निवेश 28,400 करोड़ रुपये रहा है। पिछले हफ्ते के क्रैश होने से पहले इन शेयरों की वैल्यू 72,200 करोड़ रुपये थी।
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण अडानी समूह से जुड़ी कंपनियों में भारी गिरावट देखने को मिली, जिसमें देश की दिग्गज कंपनी एलआईसी भी शामिल है।
एलआईसी द्वारा रखे गए अडानी समूह के शेयरों का मूल्य 55,700 करोड़ रुपये है, जिसमें एलआईसी अभी भी 27,300 करोड़ रुपये के लाभ में है। हालांकि, यह रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद से एलआईसी को 16,500 करोड़ रुपये का झटका लगा है।
--आईएएनएस

[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]