businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पुराने मछली पालन ऋण के लिए 100 फीसदी प्रावधान :  IDBI

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 made 100 percent provision for old pisciculture loans idbi 303899नई दिल्ली। सरकारी कर्जदाता आईडीबीआई बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने साल 2009-13 के बीच दिए गए पुराने मछली पालन ऋणों के लिए 100 फीसदी प्रावधान किया है।

ऋणदाता ने एक बयान में कहा, ‘‘बैंक यह दोहराना चाहता है मछली पालन से जुड़े सभी ऋण की धोखाधड़ी के रूप में पहचान की गई है और इसका पूर्ण प्रावधान किया गया है। इसका बैंक की लाभप्रदता और बैलेंस शीट पर कोई असर नहीं होगा।’’

यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि बैंक द्वारा मछली पालन के नाम पर फर्जी ऋण प्रदान किए गए।

बयान में कहा गया, ‘‘बैंक यह दोहराना चाहता है कि मछली पालन ऋण का फर्जीवाड़ा कोई नया मामला नहीं है। इसकी पहचान और खुलासा 2013 में ही हुआ था। इसकी रिपोर्ट धोखाधड़ी निगरानी रिपोर्ट के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक को विधिवत दी गई थी।’’

इसके अलावा, बैंक ने कहा कि वह ‘‘उधार लेने वालों से बकाया वसूल करने के लिए सभी कानूनी कार्रवाइयों को जारी रखेगा और इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’’

[@ सलमान से पूछा गया-आपके अपने बच्चे कब होंगे? जानिए,क्या था जवाब]


[@ आखिर क्यों करती हैं लडकियां Break-up]


[@ ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न]