चेन्नई । ऑटोमोबाइल प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने
सोमवार को कहा कि वह पिछले महीने 34,262 इकाइयों की बिक्री के साथ यूटिलिटी
व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट में नंबर वन बन गई है। कंपनी ने कहा कि उसने
पिछले महीने कुल 64,486 इकाइयां (यात्री वाहन 34,508 इकाइयां, वाणिज्यिक
वाहन 27,440 इकाइयां, निर्यात 2,538 इकाइयां) बेची थीं, जो सितंबर 2021 में
बेची गई 28,112 इकाइयों से अधिक थीं।[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]
[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]