businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV XEV 9S का डेब्यू 27 नवंबर को, 'स्क्रीम इलेक्ट्रिक' इवेंट में होगी पेश

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra first electric 7 seater suv the xev 9s will debut on november 27 at the scream electric event 764817नईदिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक वाहन श्रृंखला में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। कंपनी 27 नवंबर 2025 को बेंगलुरु में होने वाले अपने 'स्क्रीम इलेक्ट्रिक' वार्षिक समारोह के दौरान XEV 9S नामक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाने जा रही है। यह लॉन्च न केवल कंपनी की इलेक्ट्रिक लाइनअप में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट को भी एक नई दिशा देगा। 
महिंद्रा की पहली 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' 7-सीटर SUV XEV 9S, महिंद्रा की पहली ऐसी बॉर्न इलेक्ट्रिक 7-सीटर एसयूवी है, जिसे खास तौर पर इलेक्ट्रिक ड्राइविंग अनुभव के लिए तैयार किया गया है। यह वाहन कंपनी के INGLO स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। इसका अर्थ है कि इसे किसी पहले से मौजूद पेट्रोल या डीज़ल मॉडल को रूपांतरित करके नहीं बनाया गया, बल्कि यह शुरू से ही एक शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में डिज़ाइन की गई है। 
इस नए प्लेटफॉर्म की वजह से XEV 9S में फ्लैट फ्लोर लेआउट, लंबा व्हीलबेस और अत्यधिक विशाल केबिन स्पेस उपलब्ध कराया गया है। दूसरी पंक्ति की सीटें लचीली होंगी और तीसरी पंक्ति तक पहुंचना पहले से कहीं आसान होगा। इससे यह एसयूवी बड़े परिवारों के लिए बेहद उपयोगी बन सकती है। 
फैमिली-केंद्रित डिजाइन और दमदार सड़क उपस्थिति XEV 9S को कंपनी ने एक फैमिली-फोकस्ड इलेक्ट्रिक SUV के रूप में डिजाइन किया है, जिसमें स्टाइल और स्पेस दोनों का संतुलन देखने को मिलेगा। इसके बाहरी लुक में कंपनी की नई डिजाइन भाषा झलकने की उम्मीद है, जिसमें कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग, मस्क्यूलर बॉडी लाइन और दमदार ग्रिल स्टाइल शामिल हो सकते हैं। 
महिंद्रा ने इसे बड़े एसयूवी खरीदारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है — यानी कंफर्ट, परफॉर्मेंस और प्रीमियम फील के साथ-साथ वह स्थिरता भी, जो एक लो-सेंटर-ऑफ-ग्रैविटी इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म से मिलती है। 
टेक्नोलॉजी और डिजाइन में दिखेगी नई सोच हालांकि महिंद्रा ने अभी तक इस मॉडल की तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कंपनी के पहले के इलेक्ट्रिक मॉडल्स से संकेत मिलते हैं कि इसमें तीन स्क्रीन वाला डिजिटल डैशबोर्ड, एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स और स्मार्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम शामिल होंगे। XEV 9S के कई टेस्ट मॉडल हाल के महीनों में सड़कों पर देखे गए हैं, जिनसे यह स्पष्ट है कि यह वाहन कंपनी के अगले जेनरेशन इलेक्ट्रिक डिज़ाइन की झलक पेश करेगा। इसमें XEV 9e जैसी आधुनिक LED लाइट सिग्नेचर और प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिल सकता है। 
बैटरी और रेंज पर कंपनी का फोकस महिंद्रा ने फिलहाल XEV 9S की बैटरी कैपेसिटी और पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी के अन्य INGLO प्लेटफॉर्म आधारित मॉडलों की तरह इसमें भी बड़ी बैटरी और 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज दिए जाने की संभावना है। कंपनी इस मॉडल को कई वैरिएंट्स में पेश कर सकती है — जिनमें रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों विकल्प शामिल होंगे। इससे यह वाहन अलग-अलग उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा, चाहे वह शहर में चलाने के लिए हो या लंबी यात्राओं के लिए। 
महिंद्रा की EV रणनीति का अगला अध्याय XEV 9S का डेब्यू महिंद्रा के बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज के पहले वर्षगांठ के साथ हो रहा है। यह कंपनी की इलेक्ट्रिक रणनीति के अगले चरण को दर्शाता है, जिसमें वह केवल प्रदर्शन पर नहीं बल्कि स्पेस, सस्टेनेबिलिटी और उपयोगिता पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। भारत में तेजी से बढ़ते फैमिली एसयूवी सेगमेंट में यह मॉडल महिंद्रा के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश करेगा। यह साफ संदेश देता है कि इलेक्ट्रिक युग में अब सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि स्पेस, आराम और साझा अनुभव भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]