businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विनिर्माण की रफ्तार घटी : पीएमआई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 manufacturing slowed down pmi 317915मुंबई। देश के विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन की रफ्तार मार्च में धीमी दर्ज की गई है। एक महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

निक्केई इंडिया मैनुफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) विनिर्माण प्रदर्शन का समग्र सूचक है, और यह मई में 51.2 पर रहा, जबकि अप्रैल में यह 51.6 पर था।

इस सूचंकाक में 50 से ऊपर का अंक आर्थिक गतिविधियों में तेजी तथा 50 से नीचे का अंक मंदी का सूचक है।

भारतीय विनिर्माण पीएमआई सर्वेक्षण आंकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आईएचएस मार्किट की अर्थशास्त्री और रिपोर्ट की लेखिका आशना डोढिया ने कहा, ‘‘विनिर्माण क्षेत्र की हालत हालांकि सुधर रही है, लेकिन मई में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उत्पादन, रोजगार और नए व्यवसायों के विस्तार में कमजोरी का प्रतिबिंब है। वहीं, दूसरी तरफ विदेशी बाजारों से मिलने वाले आर्डर में फरवरी के बाद से सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई है।’’
(आईएएनएस)

[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]


[@ आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल]


[@ DUCATI की यह दोनों मोटरसाइकिलें उड़ा देंगी आपके होश ...]