मुंबई। आम बजट से सोमवार को देश का शेयर बाजार गुलजार हुआ। लोकसभा में जैसे ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण आरंभ हुआ देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ने लगे। सेंसेक्स बीते सत्र से 1700 अंकों की छलांग लगाकर 48,000 के पार चला गया और निफ्टी भी 450 अंकों से ज्यादा चढ़कर 14,000 के ऊपर बना हुआ था। सेंसेक्स दोहपर 13.23 बजे पिछले सत्र से 1,634.80 अंकों यानी 3.53 फीसदी की बढ़त के साथ 47,920.57 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 459.15 अंकों यानी 3.37 फीसदी की बढ़त के साथ 14,093.75 पर बना हुआ था।[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]
[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]
[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]