नई दिल्ली। प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी, मारुति सुजुकी 2020-21 के बीच टोयोटा त्सुशो समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर कंपनी) के जरिए नोएडा में वाहनों के विखंडन एवं रीसाइक्लिंग की एक इकाई की स्थापना करेगी। इस संयुक्त उद्यम में मारुति सुजुकी इंडिया और टोयोटा त्सुशो समूह की बराबर की हिस्सेदारी होगी। इस तरह से दोनों कंपनियां मिलकर मारुति सुजुकी टॉयटसू इंडिया (एमएसटीआई) प्रा. लि. नाम से 2020-21 के अंदर उत्तर प्रदेश के नोएडा में विखंडन एवं रीसाइक्लिंग इकाई की स्थापना करेंगी।[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]
[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]
[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]