मारुति सुजुकी ने मई महीने में कुल 46,555 यूनिट्स की बिक्री की
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2021 | 

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को जानकारी दी कि मई 2021 में उसने कुल 46,555 यूनिट्स की बिक्री की है।
कंपनी के अनुसार, महीने की कुल बिक्री में 33,771 यूनिट्स की घरेलू बिक्री, अन्य ओईएम के लिए 1,522 यूनिट्स की बिक्री और 11,262 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।
कंपनी ने अप्रैल 2021 में 159,691 वाहन और 2019 में 18,539 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने एक बयान में कहा, मई 2021 में कंपनी ने 1 से 16 तक उत्पादन बंद कर दिया था, ताकि ऑक्सीजन को औद्योगिक उपयोग से चिकित्सा उद्देश्यों के लिए डायवर्ट किया जा सके।
बयान में कहा गया है, मई 2020 में, कंपनी ने लॉकडाउन के कारण उत्पादन में व्यवधान देखा है। चूंकि दो महीनों में से किसी में भी सामान्य उत्पादन नहीं हुआ और मई 2021 की बिक्री की मात्रा मई 2020 के साथ तुलनीय नहीं है। (आईएएनएस)
[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]
[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां!
]
[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]